पचासे के जुलूस की जियारत को सदर इमामबाड़े में उमड़ेगा जनसैलाब
Varanasi (dil India live)। शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता सैयद फरमान हैदर ने बताया की इमाम हसन, इमाम हुसैन समेत कर्बला के शहीदों की शहादत का पचासवें दिन बुधवार 4 सितंबर को पचासे का कदीमी जुलूस निकाला जाएगा। पचासा बनारस शहर में पूरे अकीदत के साथ मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इमाम हसन की शहादत और हजरत मोहम्मद (स.) की याद में तीन दिन तक शहर में जुलूस उठाए जायेंगे। मंगलवार 3 सितंबर को नई सड़क शैख सलीम फाटक स्थित रिजवी हाउस से तथा काली महल शिया मस्जिद से रात 9 बजे अलम, दुलदुल, ताबूत का जुलूस रात में निकाला जाएगा। जुलूस अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ दरगाहे फ़ातमान जाकर समाप्त होगा। वहीं पचासे का जुलूस 4 सितंबर बुधवार को दोसीपुरा से दिन में 9 बजे और चोहट्ट लाल ख़ान से 10 बजे दिन में अलम, ताबूत, दुलदुल , ताजिया, अमारी का जुलूस या हुसैन की सदाओं के साथ जंजीर और कमा का मातम करते हुए रसूल-ए-जमन और इमामे हसन की सदाएं बुलंद करता हुआ 12 से 1 बजे सदर इमामबाड़ा लाट सरैया पहुंच कर सम्पन्न होगा। बुधवार को शहर की कई अंजुमने अपने अपने परचम तथा मातमी दस्ते के साथ सदर इमामबाड़े से अपना अपना जुलूस निकलेंगी और नोहा मातम करेंगे। दूसरी ओर पांच सितंबर को दोषीपुरा के इमामबाड़े से ऐतिहासिक ताजिया दोपहर बाद निकाला जाएगा। हजारों की तादाद के साथ लोग ताज़िए के साथ नौहाखवानी मातम करते हुए कदीमी रास्तों से होते हुए शाम को सदर इमामबाड़े पर पहुंच कर समाप्त होगा। फरमान हैदर ने प्रशासन से अपील की है की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने शिया समुदाय तथा समस्त मुस्लिम भाइयों से अपील की है के इमाम हुसैन के पैगाम को शांतिपूर्वक दुनिया तक पहुंचाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें