सोमवार, 23 सितंबर 2024

DAV PG College में बलात्कार मामलों के प्रति संवेदनशीलता पर हुई परिचर्चा

सामाजिकी फोरम में छात्रों ने रखे बलात्कार संवेदनशीलता पर विचार 

  • बलात्कार रोकथाम के उपायों पर किया ध्यान केन्द्रित 

Varanasi (dil India live)। डीएवी पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग के छात्र मंच सामाजिकी फोरम के तहत सोमवार को समाजीकरण के माध्यम से बलात्कार मामलों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में विभाग के बीए प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं एम. ए. प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने बलात्कार के मामलों के प्रति संवेदनशीलता को समाजीकरण के माध्यम् से समझने व उसके कारणों व उसके लिए जिम्मेदार सामाजिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा की व उसके रोकथाम के उपायों पर ध्यान केन्द्रित किया।

मुख्य रूप से बी. ए. प्रथम वर्ष की पलक, आयुषी, द्वितीय वर्ष के रोहन तथा तृतीय वर्ष के अश्वनी, आदित्य, ने, एम. ए. प्रथम वर्ष के अथर्व, रित्विक, सत्यम, सौम्या, रमेन्द्र, आँचल, तान्या व द्वितीय वर्ष के गणेश, अनु. अमृता व मुस्कान ने विचार रखे। संचालन विशाखा सिंह एवं रिशिता मण्डल ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो० मधु सिसौदिया ने सभी प्रतिभागियों को विषय से अवगत कराया।

इस मौके पर डॉ. जियाउद्दीन, डॉ. हसन बानो, डा. नेहा चौधरी, डॉ. सूर्य प्रकाश पाठक, डॉ. सत्य प्रकाश अंशू, डॉ. मृत्युन्जय आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...