मंगलवार, 24 सितंबर 2024

DAV PG College में गाँधी विचार पर निबन्ध प्रतियोगिता

Student's ने लिखें 'सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर गांधी जी के विचार'

Varanasi (dil India live). डीएवी पीजी कॉलेज की एक्सटेंशन एवं क्रिएटिव कमेटी तथा विश्व ज्योति जनसंचार समिति के संयुक्त तत्वावधान में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 'सामाजिक परिवर्तन में युवाओं की भूमिका पर गांधी जी के विचार' विषयक प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। आयोजन में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर एक्सटेंशन एवं क्रियेटिव कमेटी की समन्वयक डॉ. हसन बानो, डॉ. शिव नारायण, डॉ. श्रुति अग्रवाल, डॉ. अस्मिता तिवारी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. सत्यार्थ बांधल, डॉ. प्रियंका बहल एवं विश्व ज्योति जनसंचार समिति के समन्वयक अनिल कुमार उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...