सोमवार, 30 सितंबर 2024

चौबेपुर में गोली चली, युवक घायल

गोली चलने से सनसनी, घायल युवक बीएचयू रेफर

Varanasi (dil India live). चौबेपुर थानान्तर्गत रमना गांव में पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक को गोली लगने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 7 बजे रमना गांव निवासी ईश्वर यादव अपने पिता हीरा यादव से जमीन बेचने को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे जो धीरे-धीरे कहासुनी में बदल गई। इसी बीच बात बढ़ गई और ईश्वर यादव असलहा निकालकर अपने पिता को मारने के लिए गोली चला दी। गोली बीचबचाव कर रहे रितेश यादव उर्फ नेता उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रमना को लग गई। रितेश के बाएँ कंधे पर गोली लगी है जो आर-पार हो गई। परिजन उसे लेकर चौबेपुर थाने गये वहाॅ से पुलिस ने उसे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर लेकर गई है जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद गोली चलाने वाला ईश्वर यादव मौका देखकर फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...