सोमवार, 30 सितंबर 2024

Varanasi PNU CLUB के अनिल लालवानी अध्यक्ष निर्वाचित, सचिव बने धर्मेंद्र मिश्रा

पीएनयू क्लब के चुनाव में धर्मेंद्र ने दर्ज की बड़ी जीत

7 डेलीगेट्स भी चुनाव जीते


Varanasi (dil India live). वाराणसी के प्रतिष्ठित PNU क्लब के चुनाव में गहमागहमी के बीच अनिल लालवानी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की तो उनके साथ सचिव पद पर धर्मेंद्र मिश्रा ने चुनाव जीतकर परचम लहराया। इसके अलावा कमेटी के सात सदस्यों ने भी बड़े अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव में कुल 835 सदस्यों में से 361 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार लालवानी और देव प्रमोद अग्रवाल में कांटे की टक्कर रही। वाराणसी में पीएनयू क्लब के वार्षिक चुनाव के बाद अध्यक्ष और सचिव समेत कार्यकारिणी पदों पर रविवार को चुनाव हुए। अध्यक्ष और सचिव के लिए दो-दो प्रत्याशी मैदान में थे, वहीं कार्यकारिणी सदस्य पर पर 14 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। पीएनयू क्लब में मतदान के बाद मतों की गिनती शुरू होकर देर रात तक पूरी हो गई। कड़ी पुलिस सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। वर्ष 2024-25 के लिए गठित नई कार्यकारिणी के लिए चुनाव में कुल 835 सदस्यों में से 361 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया।चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनिल कुमार लालवानी और देव प्रमोद अग्रवाल में कांटे की टक्कर रही।

वहीं दूसरी ओर सचिव पद पर गुरूदीप सिंह टीटू और धर्मेंद्र मिश्रा मैदान में रहे। चुनाव को लेकर दिनभर गहमागहमी चलती रही और अंत में परिणाम आने पर जीत दर्ज करने वाले खेमें में खुशी की लहर दौड़ गई।

बता दें कि प्रभु नारायण सिंह यूनियन क्लब की स्थापना वर्ष 1937 में तत्कालीन काशी नरेश स्व.डॉ. विभूति नारायण सिंह ने की थी। वर्तमान में कुंवर अनंत नारायण सिंह क्लब के पैटर्न हैं, इस पद पर वह स्थायी सदस्य हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Samajwadi party के पूर्व पार्षद ने गैस मूल्य वृद्धि का किया अनोखा विरोध

गैस सिलेंडर को कूड़ा गाड़ी में कूड़े के साथ फेंका, मूल्य वृद्धि का किया विरोध Varanasi (dil India live)। घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रूपये वृद्...