सोमवार, 23 सितंबर 2024

Miss Universe इंडिया 2024 जानिए कौन बना!

गुजरात की रिया सिंघा के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज 

  • मैक्सिको में अंतर्राष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में देश का करेंगी प्रतिनिधित्व
  • 19 साल की उम्र में जीता मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज

Jaipur (dil India live). रया सिंघा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का ताज पहनाया गया है और वह अंतर्राष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। ग्रैंड फिनाले जयपुर, राजस्थान में आयोजित किया गया था , जहां 51 फाइनलिस्ट ने खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा की थी। यह कार्यक्रम रोमांच से भरा हुआ था और इसमें अंत में रिया विजयी हुईं। उन्हें पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया उर्वशी रौतेला ने ताज पहनाया। सिर्फ़ 19 साल की उम्र में, रिया मिस यूनिवर्स 2024 के रूप में वैश्विक मंच पर उतरने के लिए तैयार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

जन-जन की है भागीदारी, स्वच्छ हो अपनी काशी

विधायक ने झाड़ू लगा कर चलाया सफाई अभियान  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live). भाजपा के स्थापना दिवस व प्रधानमंत्री के  11 अप्रैल, 2025 क...