मंगलवार, 24 सितंबर 2024

सड़क दुघर्टना में सातवीं क्लास की स्टूडेंट की दर्दनाक मौत

ट्रक से दबने से हुई मौत, चालक फरार, परिजनों ने किया चक्काजाम 

Varanasi (dil India live)। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के हरहुआ के दुनियापुर हथिवार मार्ग पर स्कूल जा रही कक्षा सात की 12 वर्षीय छात्रा की ट्रक से कुचलकर कर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया वहां चक्का जाम कर दिया।

घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला सूचना पर पहुंची पुलिस को घंटों ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। इस दौरान एक घंटे तक उस मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस के काफी समझाने बुझाने और उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर परिजनों और ग्रामीणों ने लाश को पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । समाचार लिखे जाने तक पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Choti Eid Mubarak... की गूंज से रौशन हुआ हज़रत शाह तैय्यब बनारसी का दर

छोटी ईद की खुशियों में डूबे बनारसी, मेले का उठाया लुत्फ़  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। पूरी दुनिया में छोटी ईद केवल बनारस में ही ...