UP अल्पसंख्यक कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा पत्रक
Varanasi (dil India live). अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर भाजपा और उनके सहयोगी दलों के द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक बयान देने के वाले भाजपा नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पूरे प्रदेश का आज कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया।
इसी क्रम में आज वाराणसी में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के लोगों ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी नगर आलोक वर्मा से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन ने कहा कि राहुल गांधी इस देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने, संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को बचाने, जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे, संस्थागत सर्वे, अल्पसंख्यकों, दलितों, पिछड़ों को आबादी के हिसाब से भागीदारी जैसे देशव्यापी मिशन पर हैं। भाजपा आरएसएस उनके सहयोगी दल राहुल गांधी पर लगातार हमलावर है।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में राहुल गांधी के खिलाफ आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगी दलों द्वारा किए जा रहे अमर्यादित बयान को संज्ञान में लेते हुए उन लोगों के विरुद्ध कार्यवाही के साथ-साथ राहुल गांधी की सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त करने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव हसन मेंहदी कब्बन, जिला अध्यक्ष डॉ मुनीर नजम सिद्दीकी, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, नूरुल शेख, रईस अहमद, आफताब आलम, मुरारी लाल यादव, अब्दुल्ला अहमद मुख्य थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें