सोमवार, 16 सितंबर 2024

अरबी रुमाल पहना कर नूरानी माहौल में हुआ जायरीन का खैरमकदम

हाजी के सारे गुनाह रब कर देता है माफ-मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी




Varanasi (dil India live)। मुक़द्दस हज 2024 मुकम्मल करके अपने वतन लौटने वाले हाजियों का इतवार को इसरा की ओर से जोरदार खैरमकदम किया गया। इसरा के जनरल सेक्रेटरी हाजी फारुख खां की अगुवाई में हुए इस आयोजन में सदारत करते हुए मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी ने कहा कि रब हज मुकम्मल करके लौटे हाजियों के सारे गुनाह माफ कर देता है। हज करके आने वाला गुनाहों से ऐसे पाक साफ होकर आता है जैसे मां के पेट से बच्चा। इस दौरान मौलाना अब्दुल हादी खां हबीबी को अरबी रुमाल पहना कर नूरानी माहौल जायरीन का इसतेकबाल शुरू किया गया। इस मौके पर मौलाना निजामुद्दीन चतुर्वेदी ने कहा कि हाजियों को अपने बीच पाकर खुशी का एहसास हम सब कर रहे है। दरअसल हाजियों का खैरमकदम तो एक बहाना है असल मकसद तो उन आंखों को नजदीक से देखना है जो खाने काबा और नबी का रौजा देखकर लौटे हैं। इस मौके पर निजामत करते हुए मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने कहा कि जो लोग हाजी बनकर लौटे हैं उनसे गुजारिश है कि पूरी तरह वो अल्लाह और उसके रसूल का दामन पकड़ ले। इस दौरान अजफर बनारसी, डाक्टर मो. हमजा आदि ने कलाम पेश किया। अंत में शुक्रिया हाजी फारुख खां ने दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...