रविवार, 15 सितंबर 2024

Nabi ने नेकी की दी dawat, बुराई से रोका -डा. साजिद

अस्पतालों में Dawat-e-islami India ने मरीजों में बांटे फल




Varanasi (dil India live)। दावते इस्लामी इंडिया के गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन ने नबी की यौमे पैदाइश की पूर्व संध्या पर कबीर चौरा और जनता सेवा अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके अजीजों व अन्य लोगों में फलों का पैकेट बांटा। इस दौरान दावते इस्लामी इंडिया के डाक्टर साजिद अत्तारी ने कहा कि नबी की तालीम है कि कमजोरों, भूखों और मरीजों को खाना खिलाओं, उनकी खिदमत करो। नबी ने हमेशा बुराई से रोका और नेकी के रास्ते पर चलने की दावत दी। यही वजह है कि दावते इस्लामी इंडिया वक्त वक्त पर लोगों को सही राह दिखाने के साथ ही लोगों की मदद करने का काम करती हैं। लोगों की खिदमत के लिए ही जीएनआरएफ का गठन किया गया है। इसी कड़ी में कबीर चौरा के शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल व मदनपुरा में जनता सेवा अस्पताल में लोगों को फल बांटकर नबी की पैदाइश मनाया। इस मौक़े पर डाक्टर मुबस्सिर अत्तारी, शाहिद अत्तारी, सऊद अत्तारी, प्राचार्य वासिद रजा, मुस्तकीम अत्तारी, ज़ुल्करनैन बरकाती, ज़ैब अत्तारी, शहाब अत्तारी, शानू, शहजान अत्तारी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...