शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

NPS, UPS नहीं, शिक्षकों, कर्मचारियों को चाहिए पुरानी पेंशन

अटेवा के आक्रोश मार्च में समर्थन देने आए दर्जनों संगठन

-विधान परिषद में कई बार पुरानी पेंशन का मुद्दा उठाया गया : MLC लाल बिहारी यादव




Varanasi (dil India live)। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एन एम ओ पी एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच वाराणसी द्वारा शास्त्री घाट (वरुणा पुल) पर NPS/UPS के विरोध में आक्रोश सभा / मार्च का आयोजन किया गया। तत्पश्चात NPS/UPS रद्द कर पुनः OPS बहाली संबन्धित मांग पत्र जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भेजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक- चंद्रप्रकाश गुप्त एवं संचालन पूर्व जिला संयोजक-विनोद यादव ने किया।

नेताओं को चार चार पेंशन एवं शिक्षक, कर्मचारियों व अधिकारियों को एक भी नहीं, यह कहां का न्याय

आक्रोश सभा में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष- सत्येंद्र राय ने कहा कि NPS/UPS एक धोखा है जो भविष्य में देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। पूर्व जिला संयोजक- विनोद यादव ने कहा कि जिस NPS को सरकार अब तक खूबसूरत कहती थी, तो ऐसा क्या हुआ कि पेंशन के नाम पर UPS लाना पड़ा, UPS के नाम पर आकड़ों में उलझाने की चालाकी शिक्षक एवं कर्मचारी अच्छी तरह समझते हैं, हम सभी को हूबहू पुरानी पेंशन चाहिए। जिला संरक्षक अटेवा वाराणसी एवं अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ वाराणसी रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि OPS बहाली तक हम सभी शांत नहीं बैठेंगे, इसके लिए भले ही वोट की चोट करना पड़े। जिला महामंत्री-बी एन यादव ने कहा कि जब देश में एक देश- एक चुनाव की तैयारी चल रही है तो एक देश-एक पेंशन क्यों नहीं हो सकता है? नेताओं को चार चार पेंशन एवं शिक्षक कर्मचारी अधिकारियों को एक भी नहीं, यह कहां का न्याय है। जो 30 से 40 साल देश की सेवा करता है।

आक्रोश सभा/मार्च में शिक्षक विधायक एम एल सी लाल बिहारी यादव, अटेवा मंच वाराणसी के जिला महामंत्री बी एन यादव, सहसंयोजक डॉ एहतेशामुल हक, प्रमोद कुमार पटेल, मनबोध यादव, जिला मंत्री-ज़फ़र अंसारी, शैलेष कुमार, जिला संगठन मंत्री-अंजनी कुमार सिंह, अजय कुमार यादव, आनंद कुमार पांडे, जिला कोषाध्यक्ष गुलाबचंद कुशवाहा, सोशल मीडिया प्रभारी-सुरेंद्र प्रताप सिंह, संयुक्त मंत्री-शशांक शेखर श्रीवास्तव, इमरान अंसारी, मीडिया प्रभारी-राजेश प्रजापति, आय व्यय निरीक्षक शकील अहमद अंसारी, जिला संयोजिका  सारिका दुबे, मिथिलेश कुमार, राममूर्ति यादव, शिवमुनि, परमानंद, रणजीत सिंह, सुनील यादव, लालमनी, ब्लॉक संयोजक- संदीप यादव, बी एन ठाकुर, अखिलेश मिश्रा, अखिलेश यादव, दिनेश तिवारी, बृजेश सिंह, महेंद्र सिंह, रामनाथ,चिराग अंसारी,आमरा जमाल, राना परवीन,मुहम्मद मुस्तफा, जहीर अख्तर,सफीउर्रहमान, संजय पाल, वेद सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, सतीश कुमार पटेल, श्यामाकांत यादव, नरेन्द्र प्रसाद, शेषनाथ पाल, राजन मंगल,चक्रवर्ती, धर्मेन्द्र कुमार, जय यादव, चन्द्रशेखर, सुरेश, प्रकाश अनुपम, विनोद चंद कुमार यादव, आभा देवी, संजय पाल, विनोद जैसवारा, नागेन्द्र प्रसाद,उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल के विनोद उपाध्याय, रवीन्द्र नाथ यादव, फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेल्वे, जिला नर्सेज संघ से सुमित्रा जी, शशि राय, विजयलक्ष्मी सिंह, कर्मचारी संघ विकास भवन से, अध्यक्ष-श्री दिनेश सिंह TSCT अध्यक्ष सुरेश सिंह,उर्दू बी टी सी टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन से महबूब आलम, UTA से मो. इमरान, प्राथमिक शिक्षक संघ 1160 के जिला अध्यक्ष महेन्द्र बहादुर सिंह, नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ PWD के क्षेत्रीय मंत्री उमेश बहादुर अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष मान सिंह, सोम शिक्षक महासभा अध्यक्ष रामहरख चौधरी, प्रदेश महामंत्री डॉ वृजेश कुमार भारतीय, प्रदेश महामंत्री शिक्षक महासभा- कुँवरजीत, हृदय राज कपूर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के अध्यक्ष रामबदन यादव, महासंघ वाराणसी के जिला मंत्री बृजेश यादव, राजकीय शिक्षक संघ, अनिल यादव, दीवानी न्यायालय संघ के अध्यक्ष सर्वदेव चौबे, मां. शि. संघ पांडे गुट के कार्यकारी अध्यक्ष- जितेंद्र कुमार सिंह, सिचाई विभाग, कृषि विभाग से सत्येंद्र सिंह, पशु पालन विभाग, विद्युत विभाग, मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन PWD से विनय कुमार सिंह, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ से अध्यक्ष संजय तिवारी, महामंत्री विजय कुमार भारतीय, डिप्लोमा फार्मासिस्ट संघ, उत्तर प्रदेश एक्सरे तकनीकी संघ, विशिष्ट BTC शिक्षक संघ से यशोबर्धन त्रिपाठी एवं अशोक यादव, बेसिक उर्दू टीचर एसोसिएशन, माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, सोशल एंप्लॉयज कल्याण संघ से गिरीश चंद यादव, सेल टैक्स से अध्यक्ष अरुण दुबे, वित्तविहीन शिक्षक संघ से जगदीश यादव, माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी से मान सिंह एवं कन्हैया लाल, ट्रेजरी, विकास प्राधिकरण, पॉलीटेक्निक, ITI, होमिओपैथी विभाग, अखिल भारतीय sc/st कर्मचारी कल्याण संघ, BHU से जुड़ा दिशा छात्र संगठन, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिक संघ, बेसिक शिक्षा कल्याण संघ, उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ, पेंशनर संघ के अध्यक्ष S D मिश्रा सहित कई विभागों के सक्रिय साथी हजारों की संख्या में उपस्थिति थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...