रविवार, 8 सितंबर 2024

Aman बने कांस्य पदक विजेता, वाराणसी पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत




Varanasi (dil India live). बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विकासखंड चिरईगांव के तरया गांव निवासी मन्सा यादव के बेटे अमन यादव कांस्य पदक जीतकर वाराणसी का नाम रौशन किया है।

22 अगस्त से 7 सितंबर तक नोएडा में आयोजित नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम  रौशन करने वाले अमन पदक से सम्मानित होकर तरया स्थित जब घर पहुंचे तो परिवार, गांव एवं क्षेत्रीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। अमन यादव अपनी बहन जागृति यादव के साथ महादेव सूर्य विनायक बॉक्सिंग अकैडमी संदहां में अभ्यास करते हैं। इस दौरान सम्मानित करने वालों में विजय बहादुर यादव, राजनाथ यादव, मन्सा यादव, हंसराज आर्मी, दीपक कुमार, शांति देवी, मालती देवी, मीना देवी, रेखा यादव, हर्ष यादव, राहुल बाबू, प्रीति यादव, दुलारी इत्यादि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...