रविवार, 26 दिसंबर 2021

जानिए कौन बना मिसेज इंडिया






डा. अनीता राय बनी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल

वाराणसी 26 दिसंबर (dil india live)। नगर की प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनीता राय के सिर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का ताज सजा है। यह खिताब जीत कर डा. अनीता ने अपने साथ ही साथ पूर्वांचल और खासकर बनारस का नाम रौशन किया है। इस आयोजन में देश भर के चुनिंदा16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़े मुकाबले में डा. अनीता राय विजेता घोषित हुई। यह आयोजन लखनऊ सीतापुर मार्ग के विद्या पीठ्म रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। आयोजन में कई हास्तियां मौजूद थी।

VKM Varanasi main Sangit work Shop का हुआ सफल समापन

आत्मावलोकन के लिए संगीत आवश्यक-प्रो.रचना श्रीवास्तव Varanasi (dil India live). वसंत कन्या महाविद्यालय के तत्वावधान में संगीत गायन विभाग द्वा...