रविवार, 5 दिसंबर 2021

दीन की दावत दे गये मुफ्ती शमशाद

गौस़े आज़म की सजी महफिल, बंटी रात भर नेकी 



वाराणसी 05 दिसंबर(dil india live)। सरैयां नीबू की बाग़ में तंजीम फैजाने गौसे आजम कमेटी की ओर से सालाना जलसे का आयोजन किया गया। जलसे की सदारत मौलाना महबूब आलम साहब ने किया। घोसी से आये मशहूर आलिमे दीन मौलाना मुफ़्ती शमशाद आलम साहब ने अपनी तकरीर में  कहा की दीन के बताये हुए रास्ते पर अगर इंसान चले तो दुनिया और आखिरत दोनों संवर सकती है। आप सब ईमान के पक्के बनिए, पांचो वक्त नमाज अदा करिये और अपने बच्चों को दिनी और दुनियावी दोनों तालीम दें। तालीम से बढ़ कर कुछ नहीं है। आपस में मिल्लत बनाये रखिये, गरीबो की मदद करिए। मुफ्ती शमशाद साहब की नेकी की दावत के बाद नातिया मुशायरा हुआ। जिसमें टांडा से आये मशहूर शायर मुमताज़ टांडवी ने रूहानी नातिया कलाम पेश किया तो लोग, सुब्हान अल्लाह...की सदाएं बुलंद करते दिखें। 

सकलैंन वजाहत बनारसी और दानिश इलाहाबादवी ने भी उम्दा कलाम से लोगों को देर रात तक बांधे रखा। इस मौके पर मेहमाने खुसूसी पार्षद हाजी ओकास अंसारी, पार्षद शफीकुज़्ज़मा भी शामिल हुए। सरदार शोएब, सरदार मतिउर्रहमान, सिराजुद्दीन महतो, डॉ. अफ़ज़ाल, हफीजुर्रहमान अंसारी, नफीस कुरैशी, लाल, असीम अहमद आदि लोग मौजूद थे।

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...