मंगलवार, 14 दिसंबर 2021

आलिया भट्ट इस हीरो के साथ काम कर हैं रोमांचित



बोली आलिया: रामचरण के साथ काम कर रोमांचित हूं


मुंबई14 दिसंबर (dil india live)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म आरआरआर में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रामचरण के साथ काम कर रोमांचित है।

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन की मुख्य भूमिका है। पहली बार आलिया भट्ट और राम चरण एक साथ नजर आयेंगे। इस फिल्म में रामचरण ब्रिटिश सेना के एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आलिया फिल्म में सीता के रूप में एक सुंदर सुंदरी के किरदार में नजर आयेंगी।

आलिया भट्ट ने कहा, “राम चरण बहुत ही शांत और सुलझे हुए कलाकार हैं। मैंने पहले जूनियर एनटीआर के साथ काम किया था। एक दंगे वाले सीन के लिए मैंने इन दोनों अद्भुत कलाकरो के साथ काम किया। वे सेट पर एक दूसरे की टांग खींचते थे, उनके यही हंसी मजाक और ठहाके सेट के माहौल को तरोताजा बनाए रखता था।”

गौरतलब है कि फिल्म 'आरआरआर' दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी है जो इमेजनरी स्टोरी है। फिल्म में ये दोनों क्रांतिकारी ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ते दिखाई देंगे। यह फिल्म 7 जनवरी, 2022 को रिलीज हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...