बुधवार, 22 दिसंबर 2021

महिला मंच के स्थापना दिवस पर दिखा क्रिसमस का रंग

 



वाराणसी 21 दिसंबर (dil india live)। काशी प्रबुद्ध महिला मंच ने अपना छठवां स्थापना दिवस धूमधाम से केक काट कर मनाया। इस मौके क्रिसमस की खुशियां बच्चों के साथ बाटी गई व उनको उपहार भेट किए गए। 
इससे पहले आए हुए अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष अंजलि अग्रवाल ने किया। संयोजिका शोभा कपूर क्लब की उपलाब्धि बताई। कार्यक्रम में प्रिया अग्रवाल, ममता तिवारी, रीता अग्रवाल, ममता पंड्या, ममता जायसवाल, चंद्रा शर्मा, अमृता शर्मा, नूतन रंजन, छवि अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल इत्यादि मौजूद रही। संगीता अग्रवाल व विक्की सर्राफ ने धन्यवाद दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिक...