रविवार, 26 दिसंबर 2021

जानिए कौन बना मिसेज इंडिया






डा. अनीता राय बनी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल

वाराणसी 26 दिसंबर (dil india live)। नगर की प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनीता राय के सिर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल का ताज सजा है। यह खिताब जीत कर डा. अनीता ने अपने साथ ही साथ पूर्वांचल और खासकर बनारस का नाम रौशन किया है। इस आयोजन में देश भर के चुनिंदा16 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कड़े मुकाबले में डा. अनीता राय विजेता घोषित हुई। यह आयोजन लखनऊ सीतापुर मार्ग के विद्या पीठ्म रिसोर्ट में सम्पन्न हुआ। आयोजन में कई हास्तियां मौजूद थी।

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिक...