शनिवार, 11 दिसंबर 2021

भारत विकास परिषद सत्यम ने बांटी खिचड़ी


वाराणसी 11 दिसंबर (dil india live)। भारत विकास परिषद सत्यम रजत जयंती वर्ष अध्यक्ष अजीत मेहरोत्रा ने बताया कि अपने स्थाई प्रकल्प के तहत आज शनिवार को दशाश्वमेध स्थित बाबा खिचड़ी मंदिर में महीने के दूसरे शनिवार पुनः खिचड़ी वितरण हुआ। जिसमें करीब 300 व्यक्तियों को खिचड़ी वितरण किया गया। इस सेवा कार्य में कार्यक्रम संयोजक किशन पेशवानी, अनिल अग्रवाल, एडी सिंह, महिला संयोजिका रितु बरनवाल, शेखर बरनवाल, कोषाध्यक्ष विष्णु सेठ, मृत्युंजय, संस्कार  मेहरोत्रा, गुलशन छाबड़ा ,शशि छाबड़ा आदि लोगों ने सेवा कार्यों मे सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Vasant Kanya महाविद्यालय में शुरू हुआ कंठ संस्कार Workshop

संगीत विषय के पहले एक कला है जिसका उद्देश्य कलाकार बनाना ही नहीं, वरन अच्छा मानव बनाना है संगीत से ही नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का पोषण सं...