बुधवार, 15 दिसंबर 2021

इस लहंगे में राजकुमारी से कम नहीं लग रही ये शख्सीयत



वाराणसी 15 दिसंबर (dil india live)अंकिता लोखंडे ने शादी में शानदार लहंगा पहन कर सभी का दिल जीत लिया। इस लहंगे में वो किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं।

खूबसूरत अभिनेत्री अंकिता लोखंडे  आखिरकार अपने जीवन के प्यार विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। दुल्हन अंकिता का वेडिंग लुक इस वक्त छाया हुआ है। इस मशहूर शक्सीयत अंकिता लोखंडे ने 14 दिसंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी कर ली। इस शादी शादी का समारोह तीन दिन तक मुंबई के एक होटल में धूमधाम से चलता रहा। अंकिता ने हिंदू-रीति रिवाजों से शादी की। शादी के लिए उन्होंने ट्रेडिशनल लाल लहंगे को छोड़ कर अपने इस खास दिन के लिए गोल्डन रंग की वेडिंग ड्रेस को चुना। एक्ट्रेस का ये लहंगा काफी हैवी वर्क का था, जिस पर सभी की निगाहें टिक गई हैं। इसके बाद अंकिता ने हिंदू-रीति रिवाजों से शादी की। परी जैसे गोल्डन ड्रेस में अंकिता बेहद खूबसूरत लग रही थीं। खास तरह के लहंगे के साथ अंकिता लोखंडे ने काफी हैवी ज्वैलरी को कैरी हुआ था। सबसे खास बात ये थी कि अपने लहंगे से मिलते-जुलते कलर की चूड़ियां और कलीरें को एक्ट्रेस ने ट्राई किया है। फिलहाल अंकिता लोखंडे की शादी की फोटोज हर तरफ छाई हुई हैं, हर कोई एक्ट्रेस के यूनिक लहंगे की बात कर रहा है. अंकिता ने सभी से हटकर दिखने के लिए शादी में सीक्वेंस्ड गोल्डन लहंगा चुना।  

आपको बता दें कि अंकिता के इस लहंगे को मशहूर बॉलीवुड फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से डिजाइन किया है। इस लहंगे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। अंकिता ने शादी के लिए मैचिंग इयररिंग्स के साथ दो बिना कटे कुंदन स्टोन नेकलेस पहने थे. अगर आप भी शादी में कुछ हटकर लहंगा पहनना चाहती हैं तो अंकिता के स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...