बुधवार, 29 दिसंबर 2021

कोविड काल के सक्रिय शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान

 


'

वाराणसी 29 दिसंबर (dil india live)। कोरोना महामारी के प्रारंभिक समय से शिक्षा को अनवरत विद्यार्थियों तक पहुंचाने तथा बच्चों के न्यूनतम सीखने के प्रतिफल को बनाए रखने के लिए श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी जिले के सक्रिय रहे 36 शिक्षकों को उमेश कुमार शुक्ल ( प्राचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ), राकेश सिंह (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वाराणसी) तथा ए.डी. बेसिक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रविन्द्र जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प व न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग ,उत्तर प्रदेश तथा अवधेश सिंह ,विधायक पिंडरा वाराणसी उपस्थित रहे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में काशी विद्यापीठ, बनपुरवां की छवि अग्रवाल, ठठरा सेवापुरी के अब्दुर्रहमान, कोटवां की कविता बसाक, आसमीन बानो, मलहियां की प्रतिभा सिंह, धानापुर आराजीलाइंस की आंचल पटेल, चिरईगांव की बेबी फातिमा आदि शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

फूलों की खेती और उससे बने उत्पाद आर्थिक दृष्टि से अत्यंत लाभकारी-भक्ति विजय शुक्ला

Sarfaraz Ahmad  Varanasi (dil India live). फूलों की बढ़ती मांग और ग्रामीण किसानों तथा महिलाओं में फूलों की खेती के प्रति रुचि को देखते हुए, ...