शनिवार, 11 दिसंबर 2021

देखिये इन बच्चों का हुनर

नन्हें-मुन्ने बच्चों ने निकाली शिव बारात



वाराणसी10 दिसंबर(dil india live)।"विश्वनाथ कॉरिडोर पखवाड़ा" के तहत कम्पोज़िट विद्यालय खानपुर विकासखंड चिरईगांव के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने  शिव बारात निकाल कर अपने भीतर छुपे हुनर से लोगों को रुबरू कराया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्या इंदिरा सिंह ने तथा साज सज्जा नीलिमा प्रभाकर तथा निर्देशन का कार्य विद्यालय की सहायक पूजा तिवारी, मालती यादव ने किया। 

अंत मे बच्चो का उत्साहवर्धन उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (पंजियन 1160) के जिलाध्यक्ष महेंद्र बहादुर सिंह ने करते हुए कहा कि हर बच्चे के भीतर एक कलाकार छुपा होता है। जरूरत केवल बच्यों को प्रोत्साहन का है। अगर प्रोत्साहन मिलें तो वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लेते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिक...