मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

कला के ज़रिये तम्बाकू सेवन पर किया प्रहार




वाराणसी 21 दिसंबर (dil india live)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ एवं महापंडित राहुल सांकृत्यायन शोध एवं अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम आज एम्पियल पब्लिक स्कूल, अस्सी और दुर्गा चरण इंटर कालेज, सोनारपुरा वाराणसी में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्राओं में तम्बाकू नियंत्रण विषय पर निबंध तथा ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई। विजित छात्राओं तथा सभी सहभागी को पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया गया तथा स्वलपाहार वितरित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गा चरण  शिखी सिंह , एम्पियल की प्रधानाचार्या डा. आभार सिंह , प्रबंधक   रवि प्रताप सिंह राठौर, सीएमओ कार्यालय से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ, वाराणसी की सोशल वर्कर संगीता सिंह, संस्था सचिव डा. संगीता श्रीवास्तव, संस्था  उपाध्यक्ष बी. एल. प्रजापति, विद्यालय की अध्यापिकाऐ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संयोजन अभिषेक सिंह ने किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Samajwadi party के पूर्व पार्षद ने गैस मूल्य वृद्धि का किया अनोखा विरोध

गैस सिलेंडर को कूड़ा गाड़ी में कूड़े के साथ फेंका, मूल्य वृद्धि का किया विरोध Varanasi (dil India live)। घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रूपये वृद्...