वाराणसी 18 दिसंबर (dil india live)। क्रिसमस फेस्टिवल यूं तो 25 दिसंबर को अपने शबाब पर होता है मगर दिसंबर में हर दिन प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी कहानियों का मंचन चर्चेज़ में किया जाता है। इस दौरान दुनिया के सभी चर्च रंग-बिरंगी रोशनी के साथ सजाएं जाते हैं। बच्चों के लिए सेंटा क्लाज का इंतजार देखने लायक रहता है। इन सबके बीच एक चीज जो सभी को आकर्षित करती है वो है क्रिसमस फेस्टिवल पर मनाया जाने वाला क्रिसमस ट्री।
क्रिसमस ट्री का आयोजन शनिवार को चर्च ऑफ बनारस में पास्टर बेनजॉन की अगुवाई व सूजॉन के संयोजन में धूमधाम से किया गया। इस दौरान गायन मंडली ने गीत पेश किया, झूमो नाचों ख़ुशी से आज यीशु पैदा हुआ...। इस मौके पर पास्टर बेन जॉन ने क्रिसमस और प्रभु यीशु के जन्म पर रौशनी डाली। आलोक, हेमंत,अभिषेक मसीह आदि ते कोरोना काल में किये गये सेवा कार्य पर सेवाकार्य का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। गीत, संगीत, ड्रामे के साथ ही सभी ने क्रिसमस की एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर खूबसूरत ट्री पर कई तरह के गिफ्ट लटकाए गए थे। जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें