शनिवार, 18 दिसंबर 2021

विश्व उर्दू दिवस की रहेगी धूम

विश्व उर्दू दिवस" के तहत कल मनेगा "जश्ने उर्दू" 

वाराणसी 18 दिसंबर (dil india live)। "विश्व उर्दू दिवस" के उपलक्ष्य में आठवां "जश्ने उर्दू" का आयोजन उर्दू बीटीसी टीचर्स वेल्फेयर एसोसिएशन वाराणसी की ओर से 19 दिसम्बर रविवार, 2 बजे दिन में सिटी गर्ल्स इंटर कालेज, क़ाज़ी सादुल्लाहपुरा, (चौकाघाट पानी टंकी, टाटा पेट्रोल पंप के समीप) वाराणसी में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता- मुफ्ति-ए-बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी (इमाम व खतीब शाही जामा मस्जिद ज्ञानवापी वाराणसी।) मुख्य अतिथि- प्रोफ़ेसर आफताब अहमद आफाकी (विभागाध्यक्ष-उर्दू विभाग काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी) और विशिष्ट अतिथिगण डा. नगमा परवीन (प्रवक्ता-डायट सारनाथ वाराणसी), अफसर अहमद ( अध्यापक- जामिआ मजहरूल उलूम वाराणसी), डॉक्टर तमन्ना शाहीन  (प्रवक्ता-डी ए वी डिग्री कालेज वाराणसी), अहमद आज़मी ( मशहूर शायर) शामिल होंगे।

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...