शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021

अगहनी जुमे को नमाज़ अदा करने जुटा सैलाब

मुल्क में अमन और करोबार की बेहतरी की हुई दुआएं



वाराणसी 03 दिसंबर (dil india live)। आज पुरानापुल पुल्कोहना स्थित ईदगाह में बुनकर बिरादराना तंज़ीम बाईसी के सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा के सदारत में अगहनी जुमे की नमाज अदा की गयी। इस दौरान मुल्क में अमन, मिल्लत व कोराबार में कामयाबी की दुआएं की।
 इस मौके पर सरदार गुलाम मोहम्मद ने बताया की अगहन के इस पवित्र महीने में पूरा बुनकर समाज अगहनी जुमे की नमाज हर साल ईदगाह में अदा करता है तक़रीर मौलाना शकील ने की। तक़रीर में मौलाना शकील
. साहब ने सभी से मिल्लत और भाई चारगी बनाने की अपील की। कहा की सभी लोग आपस में मोहब्बत रखिये मोहब्बत एक ऐसी चीज है जो सभी को एक धागे में पिरो कर एक साथ ले कर चलता है आज हम सब को इसी की जरुरत है। आपस में भाईचारगी बानी रहे उसके लिए दुआ की बुनकर भाइयो के कारोबार में बरक्कत के लिए दुआ की।मुल्क में सभी को रोजगार मिले उसके लिए दुआ की। अगहनी जुमे में बाईसी के सरदार गुलाम मोहम्मद उर्फ़ दरोगा ,बावनी पंचायत के सदर हाजी मुख्तार महतो, हासिम सरदार , कल्लू हाफिज , डॉक्टर शमशाद और हैदर महतो शामिल रहे।तक़रीर मौलाना शकील साहब ने की,मौलाना नुरुल हसन ने नमाज अदा कराई।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...