बुधवार, 15 दिसंबर 2021

मेनेजमेंट के स्टूडेंट्स का कैंपस सलेक्शन

 वाराणसी 15 दिसंबर (dil india live)। राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेन्ट एण्ड टेक्नालाजी (यूपी कालेज परिसर) में आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राइव में छात्र छात्राओं का चयन बुधवार को हुआ।

आरएसएमटी में आयोजित प्लेसमेन्ट ड्राइव में इंडिया मार्ट इन्टरमेश लिमिटेड में विद्यार्थियों का चयन आकर्षक पैकेज पर सम्पन्न हुआ। प्लेसमेंट प्रभारी गरिमा आनन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि एमबीए के  छात्र छात्राओं निखिल राय, शगुन यादव, विष्णु कान्त राय, अनुज सिंह, पवन मिश्रा, पियुष कुमार, निलेश यादव और राजन का चयन इंडिया मार्ट इन्टरमेश लिमिटेड में सम्पन्न हुआ। निर्देशक अमन गुप्ता ने हर्ष जताते हुए चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

Private School को जाओ भूल, सभी चलो सरकारी स्कूल

स्कूल चलो जागरूकता अभियान रैली निकाली गई Varanasi (dil India live)। चिरईगांव ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गौराकला से सोमवार को प्रधानाध्यापिक...