गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

काशी की अंजलि ने किया बनारस का नाम रौशन

मिस नार्थ इंडिया में 1st रनरअप बनी अंजली



वाराणसी 2 दिसंबर (dil india live)। काशी की बेटी अंजली ने पिछले दिनों झांसी में आयोजित मिस नार्थ इंडिया कम्पटीशन में 1st रनरअप का खिताब अपने नाम कर काशी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। अंजली की इस उपलब्धी पर अंजली के परिवार में और क्षेत्र में उल्लास का माहोल है। अंजली द्वारा इस उपलब्ध की जानकारी होते ही आसपास और परिचितों का हुजूम अंजली के घर पर उमड़ पड़ा और सभी ने उसको बधाई दिया है।

बताते चले कि वाराणसी के नाटी इमली क्षेत्र की निवासिनी अंजली एक माध्यम वर्गीय परिवार से सम्बन्धित है। शुरू से माडलिंग की शौक़ीन अंजली को परिवार ने हौसला दिया और उसने अपने शौक को अपना करियर बनाने की सोची। इसी कड़ी में अंजली ने मिस नार्थ इण्डिया कम्पटीशन में हिस्सा लिया, जहा काफी कडा मुकाबला था।

अंजली ने इस कम्पटीशन में 1st रनरअप का खिताब अपनी समस्त प्रतिद्वंदियों को हार कर हासिल किया। अंजली की इस उपलब्धी पर उन्होंने हमसे बात करते हुवे कहा कि कोई भी कम्पटीशन कितना भी टफ क्यों न हो, आपकी लगन आपकी जीत का रास्ता खुद बना देगी। बस सफलता का प्रयास मन से होना चाहिए। अपने पिता द्वारा दिली इसी सीख से मैंने ये उपलब्धी हासिल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...