शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021

देखिये कैसे न्याय किया उपभोक्ता फोरम ने

 बरेली: लापरवाह डाक्टरों पर छह लाख का जुर्माना


बरेली 17 दिसम्बर (dil india live) उत्तर प्रदेश के बरेली में मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतकर उनके जीवन को संकट में डालने वाले डॉक्टरों के खिलाफ उपभोक्ता फोरम ने कड़ा रूख अपनानते हुए छह लाख का जुर्माना किया है।

ऐसे ही एक मामले में पीड़ित दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पत्नी की मौत के बाद उन्होंने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग प्रथम में क्षति पूर्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई। इसपर आयोग ने दोनों चिकित्सकों को छह लाख आठ हजार रुपये तीस दिन में अदा करने के साथ ही पांच हजार रुपये मुकदमा खर्च भी अदा करने के आदेश जारी किए हैं। समय पर धनराशि नहीं दिए जाने पर सात फीसद वार्षिक ब्याज देना होगा। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष घनश्याम पाठक, सदस्या मुक्ता गुप्ता ने यह आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि बरेली के एक जाने माने धर्मसिटी अस्पताल में नवाबगंज थानाक्षेत्र के गंगवार कालोनी निवासी दुर्गेश कुमार ने तीन साल पहले पत्नी धीरज कुमारी (32) को दिखाया था। वहां डॉ़ मृदुला शर्मा ने उनकी पत्नी को देखकर पांच दिन की दवा दे दी। दुर्गेश के अनुसार, पांच दिन बाद डॉक्टर ने आपरेशन करने को कहा था इसलिए धीरज कुमारी को सात जून 2017 को अस्पताल में भर्ती किया, जिसके बाद डॉ़ मृदुला शर्मा ने डॉ़ नीरा अग्रवाल के साथ मिलकर उसकी पत्नी का आपरेशन किया।

आरोप है कि आपरेशन के बाद डा. मृदुला शर्मा मरीज को छोड़कर दिल्ली चली गईं। इस बीच मरीज की हालत बिगडी तो डॉ़ मृदुला शर्मा के स्टाफ ने उनकी देखरेख नहीं की और डॉ़ नीरा पर छोड़ दिया। डॉ़ नीरा अग्रवाल ने भी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाडते हुए बिना रेफर लेटर के ही धीरज को मानस अस्पताल भेज दिया। वहां भी अपनी पत्नी की हालत में कोई सुधार नहीं होता देख दुर्गेश ने सुधीर को 15 जून 2017 को पत्नी को गंगाशील अस्पताल में भर्ती कराया, वहां निधन हो गया। इसके बाद न्याय के लिए दुर्गेश ने उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल किया जिसके तहत दोषी डॉक्टरों पर जुर्माना लगाया गया है।


Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...