काली टोपी दुःख और अशांति का प्रतीक होती हैं, सफेद टोपी खुशहाली और समृद्धि तो लाल टोपी क्रांति और परिवर्तन का प्रतीक: मुकेश सिंह, आप प्रवक्ता
वाराणसी 08 दिसंबर(dil india live)। पीएम मोदी द्वारा सपा की लाल टोपी पर की गई टिप्पणी के बाद से यूपी की सियासत फिर गर्म हो गई है। सपा मुखिया आखिलेश यादव ने इस पर जहां पलटवार करते हुए महंगाई, भष्टाचार, गरीब, किसान के लिए रेड एलर्ट करार दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने सफेद टोपी को खुशहाली, लाल टोपी को क्रांति और परिवर्तन का प्रतीक बताया है।
आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने काली टोपी वालों से प्रदेश वासियों को सचेत करते हुए कहा कि काली टोपी दुःख और अशांति का प्रतीक होतीं हैं। काली टोपी वालों ने वादा किया था कि महंगाई कम करेंगे, रोजगार देंगे, महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेंगे, लेकिन हुआ उल्टा आमजन के थाली से रोटी छीन गया, अपराध चरम पर हैं, भ्रष्टाचार का बोल-बाला हैं, किसानों पर गाड़ियां चढ़ाई जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि सफेद टोपी शांति और समृद्धि तो लाल टोपी क्रांति और परिवर्तन का प्रतीक होती हैं। मुकेश सिंह ने आगे कहा कि यदि दिल्ली की तरह फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री शिक्षा, फ्री स्वास्थ्य, फ्री यात्रा, फ्री तीर्थयात्रा, बुजुर्गों का खयाल, महिलाओं को सुरक्षा, युवाओं को रोजगार, किसानों, जवानों को सम्मान, तो सफेद टोपी वालों को मौका दें।
1 टिप्पणी:
👌🏻
एक टिप्पणी भेजें