सोमवार, 20 दिसंबर 2021

घरों पर लगाया सपा का झंडा

"2022 में साइकिल" पर दिया ज़ोर


वाराणसी 20 दिसंबर (dil india live)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर सपाजनों ने सोमवार को झंडा लगाओ अभियान चला कर, सपा की नीतियो व आगामी विधान सभा चुनाव में सपा उम्मीदवार को जीताने की अपील की गयी। इस मौके वक्ताओं ने कहा कि "2022 में साइकिल" ही लाना है।
इस दौरान समाजवादी पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने दालमंडी, छतातले, घुघरानी गली, चौक आदि क्षेत्रों में घुम घुम कर झंडा लगा कर पार्टी का प्रचार प्रसार किया। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड के इमरान अहमद, इरफान खान, आदिल खान, जिया सिद्दीक, प्रिंस तिवारी, रोहित कुमार, इमरान, विकास यादव, सैफ खान समेत तमाम लोग मौजूद थे।

Bharat main Human right के अग्रदूत थे महात्मा ज्योतिबा फुले- डॉ चहल

DAV के इतिहास विभाग में छात्र फोरम विरासत के तहत संगोष्ठी महात्मा ज्योतिबा राव फुले: मानवाधिकार के अग्रदूत विषयक संगोष्ठी में जुटे लोग  Mohd...