गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

समाजसेवी खलीकुज्जमां सुपुर्द ख़ाक


वाराणसी 23 दिसंबर (dil india live)। समाजसेवी संस्था सुल्तान क्लब के लेखा परीक्षक मुख्तार अहमद अंसारी के पिता समाजसेवी खलीकुज्जमां का बुधवार प्रात 9 बजे बकराबाद स्थित आवास पर 70 वर्ष के अवस्था में आकस्मिक निधन हो गया। समाजसेवी के निधन पर एक अफसोस बैठक समाजसेवी संस्था "सुल्तान क्लब" के रसूलपुरा स्थित कार्यालय में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एहतेशामुल हक की अध्यक्षता में आयोजित कर खिराजे अकीदत पेश की गई। स्वर्गीय खलीकुज्जमां साहब बड़े ही नेकदिल इंसान थे लोगों की सेवा में तत्पर रहते,इनके अंदर खुद्दारी का माद्दा रचा बसा था,आपने अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ा है।

जनाजे की नमाज़ नैशनल इंटर कालेज में अदा की गई और अल्ताफ शाह, धंसरा की कब्रस्तान में सुपुर्द खाक किया गया। अफसोस बैठक में डॉक्टर एहतेशामुल हक, जावेद अख्तर, अजय वर्मा, महबूब आलम, शमीम रियाज़, एच हसन नन्हें, अब्दुर्रहमान, सुलेमान अख्तर, इशरत उस्मानी, मौलाना अब्दुल्लाह, इरफान इत्यादि थे।

Bharat main Human right के अग्रदूत थे महात्मा ज्योतिबा फुले- डॉ चहल

DAV के इतिहास विभाग में छात्र फोरम विरासत के तहत संगोष्ठी महात्मा ज्योतिबा राव फुले: मानवाधिकार के अग्रदूत विषयक संगोष्ठी में जुटे लोग  Mohd...