दावा : फैशन की उभरती प्रतिभाओं को मिलेगा सशक्त मंच
dil india live (varanasi). ग्लैमर और फैशन की दुनिया में उभरती प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करने के लिए Glamour’s Gaze के बैनर तले “Glamour Icon of UP–Season 2” का भव्य ऑडिशन सिगरा (वाराणसी) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऋषि सेठ द्वारा किया गया, जिनके कुशल नेतृत्व और टीम के समन्वय से यह ऑडिशन एक यादगार व प्रभावशाली साबित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए बड़ी संख्या में मॉडल्स ने भाग लिया और अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा व रैंप प्रस्तुति से ज्यूरी को प्रभावित किया।
इस दौरान जजेज ने अपने अनुभव और निष्पक्ष मूल्यांकन से प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और कूद भी कैटवॉक कर माडल्स का उत्साहवर्धन किया। कोहिनूर मिसेज इंडिया इंटरनेशनल दीक्षा श्रीवास्तव ने कैटवॉक के जरिए नये माडल की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम को सफल बनाने में Glamour’s Gaze की टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में William Singh, Priya Singh, Riya Rai और Aadil Zafar ने आयोजन के प्रत्येक स्तर पर सराहनीय योगदान दिया।
आयोजकों ने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने वाले सभी मॉडल्स ने अनुशासन, उत्साह और आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति दी, जिससे यह आयोजन अत्यंत आकर्षक और यादगार बन गया। यह मंच न केवल नए चेहरों को आगे लाने का माध्यम बना, बल्कि फैशन इंडस्ट्री में करियर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम भी सिद्ध हुआ।





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें