मरियम, बैठी अपने घर में, आया दूत स्वर्ग से...
Varanasi (dil India live). मरियम, बैठी अपने घर में, आया दूत स्वर्ग से बोला कुंवारी मरियम से जी लो सलाम हमारा भी...व, मरियम बैठी गौशले में, बालक यीशु चरनी में आये गड़ेरिये दण्डवत करने, सारे जग के त्राता को, आगे-आगे तारा, पीछे-पीछे पंडित लोग सोना, मूर, लोबान चढ़ाते, गाते उसी महिमा जो गीत...। यीशु मसीह के जन्म के यह गीत जब सेंट मैरीज कैथड्रल (महा गिरजाघर) में गूंजे तो पूरा माहौल क्रिसमस के रंग में रंगा नज़र आया।
दरअसल सेंट मैरीज़ महागिरजा में यूनाइटेड Carol सर्विस 2025 का भव्य आयोजन आगमन के तीसरे इतवार को किया गया। इस दौरान एक से एक खूबसूरत Carol गीतों से मरियम का आंगन देर शाम तक गूंजता रहा। Bishop के मुख्य आतिथ्य में हुए आयोजन में छोटे बड़े तकरीबन 34 चर्चेज ने हिस्सा लेकर यह एहसास करा दिया की अब यीशु जन्म का महापर्व क्रिसमस आने ही वाला है। इसमें बनारस और आसपास के तकरीबन सभी चर्च की कलीसिया मौजूद थी। यहां यह भी एक सुखद नजारा दिखाई दिया की, एक मंच पर प्रोटेस्टेंट व कैथोलिक साथ साथ नज़र आए। इस United Carol service के गीत संगीत के आयोजन में लगभग 2000 लोग गवाह बने। जहां एक ओर स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगे थे, जिसमें कबाब, टिक्का, कॉफी, चाउमीन, केक, एग रोल, आइसक्रीम आदि का सभी लुत्फ उठाते नज़र आये वहीं Carol संग यीशु मसीह के जन्म की झांकी भी यहां देखने को मिली।
silent night holy night
कार्यक्रम के अंत में silent night holy night, All is calm, All is bright... गीत का आयोजन किया गया, जिसमें सभी के हाथों में कैंडल थी और प्रभु यीशु मसीह के आगमन को लेकर गीत गाए जा रहे थे। इस दौरान सारी लाइटें ऑफ कर दिया गया था। सभी ने कैंडल जलाकर साइलेंट नाईट, होली नाईट...गीत पेश किया। यह आयोजन बहुत ही शानदार स्मरणीय रहा। लोगों ने बहुत ही शांति से यीशु मसीह के जन्म दिवस के आगमन के इस संडे को, हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस...कि सदाएं बुलंद की। एक दूसरे को बड़े दिन की बधाइयां दी और एक दूसरे को केक खिलाया।
पास्टर बेन जान ने बताया कि यूनाइटेड Carol के साथ अब मसीही समुदाय क्रिसमस की अगुवाई में जुट जाएगा। कहीं चरनी तैयार की जाएगी तो कहीं केक। कपड़ों की खरीदारी तकरीबन सभी ने पहले ही कर ली है। जहां चर्चेज में पेंट बाकी है वहां भी एकाध दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा।
इनकी रही खास मौजूदगी
सेंट मैरीज कैथड्रल के पल्ली पुरोहित फादर जान अब्राहम, पास्टर अजय कुमार, पास्टर नवीन ज्वाय, पास्टर दशरथ पवार, पास्टर बेन जान, फादर गेब्रियल, पादरी आदित्य कुमार, पादरी इकबाल मसीह, पास्टर एंड्रू थामस, पादरी संजय दान, सुदीप महापात्र, विजय दयाल, मोनिका, सुजान, रोमा, प्रार्थना, नेहा, विकास, हेमंत आदि मौजूद थे।
इन गायन मंडली ने पेश किया Carol
सेंट मैरी इंग्लिश चर्च, जीवित अनंत आशा, ए. जी. चर्च पहाड़िया, जीवन की कला, बेथल फुल गॉस्पेल चर्च, ट्रू लाइट मिनिस्ट्रीज़, सेंट मैरी कैथेड्रल कैंट, वाईडब्लयूएएम, करुणाप्रार्थना भवन, Vishwa Vani, Vishwa Shanti Prathna Bhawan, जेम्स, इवेंजेलिकल चर्च ऑफ इंडिया, काशी बैपटिस्ट चर्च, पीएच चर्च, सुंदरपुर, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रज, चर्च आफ बनारस, थेल्मा डेविड चर्च, जीवित आनंद आश्रम ट्रस्ट, वाराणसी इंग्लिश फेलोशिप, रीवर आप लाइफ, मसीही क्लिशिया, Kashi Ki Sangati Trust, सेंट पॉल चर्च सिगरा, सीएनआई चर्च तेलियाबाग, सीएनआई लाल गिरजाघर. सेंट जॉन्स बीएलडब्ल्यू, सेंट जांस महरौली,सलीम फेलोशिप, नार्थ ईस्ट चर्च,ईश माता मंदिर, हार्वेस्ट नाउ, विश्व ज्योति गुरुकुल, मसीही गुरुकुल न यीशु मसीह जन्म के गीत अपने अपने अंदाज में पेश कर लोगों का दिल जीत लिया।












कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें