शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

United Carol service में जुटेंगे दर्जनों चर्च के सैकड़ों मसीही

एक मंच पर होंगे प्रोटेस्टेंट कैथलिक, यीशु जन्म के पेश होंगे गीत 



dil india live (Varanasi). जैसे जैसे तारीख अपनी रफ़्तार में है वैसे वैसे क्रिसमस की तैयारियां, प्रभु यीशु के मानव रूप में जन्म का उत्सव मनाने का जोश और उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। घरों से लेकर कालोनियों और चर्चेज (Churches) में आयोजनों की धूम मची हुई है। 

इसी संडे 14 दिसंबर को शहर और आसपास के सभी मसीही सेंट मैरीज़ महागिरजा में जुटेंगे। st. Mary's cathedral में United Carol service (यूनाइटेड कैरोल सर्विस) का भव्य आयोजन आगमन के तीसरे इतवार को किया गया है। इस दौरान एक से एक खूबसूरत Carol गीतों से Cathedral का आंगन देर शाम तक गूंजता रहेगा। Bishop के मुख्य आतिथ्य में होने जा रहे इस आयोजन में छोटे बड़े तकरीबन 30 से ज्यादा चर्चेज के हिस्सा लेने का दावा किया जा रहा है। तेलियाबाग सीएनआई चर्च के पादरी आदित्य कुमार ने बताया कि यूनाइटेड कैरोल के साथ ही यीशु के जन्म का महापर्व क्रिसमस की तैयारियां और तेज़ हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि चर्च की गायन मंडली देर शाम तक गीतों की प्रेक्टिस कर रही हैं। पास्टर बेन जान ने बताया कि यूनाइटेड Carol के साथ मसीही समुदाय क्रिसमस की अगुवाई में जुट जाएगा। कहीं चरनी तैयार की जाएगी तो कहीं केक। कपड़ों की खरीदारी तकरीबन सभी ने पहले ही कर ली है। जहां चर्चेज में पेंट बाकी है वहां भी एकाध दिनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा। 

Carol की तैयारियां हुई तेज़ 
महमूरगंज की बेटलफुल गास्पल चर्च, सीएनआई लाल गिरजाघर, सीएनआई तेलियाबाग चर्च, सेंट थॉमस चर्च, सेंट पाल चर्च, थेल्मा डेविड गायन मंडली, विश्व ज्योति गुरुकुल, विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रज, सेंट मेरीज इंग्लिश चर्च,  वाराणसी इंग्लिश फेलोशिप, विश्व वाणी, जीवन ज्योति, चर्च ऑफ बनारस पीलग्रीम्स मिशन, सीएनआई लाल गिरजाघर, सेंट जॉस, ग्रामीण संस्थान, काशी बेपटिस्ट चर्च, जीवन की आशा, आर्ट ऑफ लाइफ आदि गायन मंडलियां यीशु जन्म के गीत अपने अपने चर्चेज में अभ्यास कर रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: