बालक वर्ग में सिएट पब्लिक स्कूल की टीम विजेता तो बरेका रहा रनर अप
बालिका वर्ग में राजर्षी डोमेनेटर विजेता एवं हूपर रनर अप
बास्केटबॉल टूर्नामेंट के विजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
F. farooqui/Santosh Nagvanshi
dil india live (Varanasi). बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका), वाराणसी के बास्केटबॉल ग्राउंड पर आयोजित प्रथम अजय सिंह मेमोरियल 3×3 बास्केटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन 28 December 2025 को हुआ।
यह टूर्नामेंट पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं BLW कर्मचारी स्वर्गीय अजय सिंह की पुण्य स्मृति में 27 व 28 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना था। इस रोमांचक प्रतियोगिता में अंडर-19 वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने 3×3 बास्केटबॉल के तेज़, गतिशील और अत्यंत प्रतिस्पर्धात्मक प्रारूप में अपने कौशल, फुर्ती और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में बालिकाओं की 12 टीमें एवं बालकों की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया जो इस आयोजन की लोकप्रियता और व्यापक सहभागिता को दर्शाता है प्रतियोगिता के दौरान युवा खेल प्रतिभाओं का जोश, उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा चरम रहा।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बालक वर्ग में बरेका और सिएट पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सिएट पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी वही बालिका वर्ग में राजर्षी डोमेनेटर और हूपर के बीच खेला गया जिसमें राजर्षी डोमेनेटर ने बाजी मारी।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिव, बास्केटबॉल एवं जन संपर्क अधिकारी बरेका, राजेश कुमार द्वारा विजेता टीमों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल, शील्ड एवं अन्य नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आज खेले गए मुकाबलों में बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।प्रतियोगिता के दौरान दर्शक दीर्घा में उपस्थित दर्शक एवं खेल प्रेमी,खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते रहे। इस प्रतियोगिता का सफल संचालन बी.एल.डब्ल्यू. बास्केटबॉल अकादमी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सचिव, बास्केटबॉल एवं जनसंपर्क अधिकारी, बरेका, राजेश कुमार ने कहा कि "यह टूर्नामेंट बरेका को खेल प्रतिभाओं के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा तथा भविष्य में ऐसे आयोजनों के लिए मार्गदर्शक बनेगा।"
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में स्वर्गीय अजय सिंह के भाई एवं कुश्ती कोच मग्गा सिंह, बास्केटबॉल अकादमी के कोच एल.के. बिस्वाल, बॉबी सिंह, देवव्रत, रोमेश श्रीवास्तव, एस. के. सिंह, धर्मेंद्र सिंह, तारकेश्वर सिंह, विनोद सिंह, रतेंद्र सिंह, अखिलेश द्विवेदी, धीरेन्द्र सिंह, मुकेश पाण्डेय, अभय कुमार सिंह, राहुल श्रीवास्तव , आलोक रंजन, विकास यादव, लक्ष्य वर्मा एवं शिवानी कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर बास्केटबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ियों,खेल प्रेमियों, अभिभावकों एवं नगरवासियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने आयोजन को अत्यंत जीवंत और प्रेरणादायक बना दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें