सेंटा क्लॉज ने क्रिसमस मिलन में बच्चों को दिए गिफ्ट
F. Farouqi
dil india live (Varanasi). वाराणसी के सिगरा स्थित विजेता प्रेयर मिनिस्ट्रीज द्वारा शिवपुरवा धर्मशाला, में क्रिसमस मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए और जियाना, रिया, खुशी, जयंती, काशवी, पुनीत, आशीष आदि बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी मोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वक्ता व संचालन पास्टर अजय कुमार, पूनम सिंह एवं चंदना कुमार, जीपीता सिंह, कुमति आदि ने क्रिसमस पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस आयोजन में पास्टर एसपी सिंह ने धन्यवाद देते हुए प्रार्थना की व अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र से लगभग 400 लोग शामिल हुए। इस दौरान सांता क्लास द्वारा लोगों को ट्राफी खिलौने बच्चों को दिए गए। इससे सभी बच्चें उत्साहित दिखाई दिए। क्रार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिंकू, विक्की, प्रिंस, अभिषेक, डॉ वी. के.रावत, जय रावत कार्यक्रम में उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें