बुधवार, 10 दिसंबर 2025

UP: Ummid Portal पर वक्फ संपत्ति अपलोड करने की तिथि बढ़ाई गई

अब 5 जून 2026 तक वक्फ संपत्ति हो सकेगी अपलोड 

सदर काजी ने जल्द-से-जल्द संपत्ति अपलोड करने की किया अपील



dil india live (Varanasi). उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्ति अपलोड करने की तिथि छह माह के लिए बढ़ा दी गई है। सदर काजी -ए-शहर बनारस मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने उक्त जानकारी साझा करते हुए दिल इंडिया को बताया कि अब 5 जून 2026 तक वक्फ संपत्ति उम्मीद पोर्टल पर  अपलोड हो सकेगी। उन्होंने कहा कि छह दिसंबर को वक्फ संपत्ति उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि समाप्त हो गई थी जिसके चलते लोगों ने लगातार मांग किया की तिथि बढ़ाई जाए मगर तिथि नहीं बढ़ी। इस पर उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने एक दरख्वास्त सेक्शन 3 बी के तहत वक्फ ट्रिब्यूनल में थी थी जिसमें छह माह तारीख बढ़ाने की मांग की गई थी इसे वक्फ ट्रिब्यूनल ने स्वीकार कर लिया है।

मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने प्रदेश भर के लोगों खासकर वक्फ मुतवल्लियों से अपील की है कि वक्फ संपत्ति उम्मीद पोर्टल पर जल्द से जल्द अपलोड करें अन्तिम तिथि का इंतजार न करें।

कोई टिप्पणी नहीं: