कर्मचारियों को आचरण संबंधी नियमों से कराया गया रूबरू
अनुशासनिक, अपील के प्रावधानों तथा कर्मचारियों के उत्तरदायित्वों पर डाली रौशनी
F. Farooqui / Santoshi Nagvanshi
dil india live (Varanasi). बरेका में राजभाषा विभाग के तत्वावधान एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी एवं उप सचिव, महाप्रबंधक अंकुर रामपाल के नेतृत्व में हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी, मुख्यालय राज कुमार गुप्ता थे, जिन्होंने प्रतिभागियों को "रेल सेवा (आचरण) तथा अनुशासन एवं अपील नियम" विषय पर व्यापक एवं उपयोगी जानकारी प्रदान की। अपने व्याख्यान के दौरान गुप्ता ने रेल कर्मचारियों के आचरण संबंधी नियमों, अनुशासनिक प्रक्रिया, अपील के प्रावधानों तथा कर्मचारियों के कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
उन्होंने इन नियमों के व्यावहारिक उपयोग तथा कार्यस्थल पर अनुशासन बनाए रखने में इनकी महत्ता को भी रेखांकित किया। व्याख्यान के दौरान कर्मचारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर मुख्य वक्ता ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए विषय की महत्वपूर्ण बिंदुओं पर स्पष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया।
हिंदी कार्यशाला में बड़ी संख्या में बरेका के विभिन्न विभागों के कर्मचारी शामिल हुए। उपस्थित प्रतिभागियों ने व्याख्यान को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा विभाग के वरिष्ठ अनुवादक विजय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला से प्राप्त ज्ञान को व्यवहार में लाने के लिए प्रेरित किया। बरेका राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम से कार्यालयी कार्य को हिंदी में सरल, प्रभावी एवं सुलभ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें