रविवार, 14 दिसंबर 2025

PNB SC ST Employees welfare Association की जनरल बॉडी मीटिंग

बैंक कर्मचारियों की समस्याओं व कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा 

संगठन की आगामी गतिविधियों पर भी हुआ विचार-विमर्श 



F. Farouqi/Santosh Nagvanshi 

dil india live (Varanasi). वाराणसी में पंजाब नेशनल बैंक के एससी/एसटी एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले जनरल बॉडी मीटिंग महमूरगंज स्थित एक होटल में आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में बैंक के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों की समस्याओं, कल्याणकारी योजनाओं और संगठन की आगामी गतिविधियों पर विचार-विमर्श करना रहा था। 

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रभात चन्द्र लाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैंक प्रबंधन कर्मचारियों के हितों और उनके सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एसोसिएशन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे मंच कर्मचारियों की आवाज को मजबूत करते हैं और आपसी संवाद को बेहतर बनाते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक राजेश सोनकर जोनल सेक्रेटरी एस.पी. सिंह और अंचल अध्यक्ष विकास कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने अपने संबोधन में संगठनात्मक एकता, अनुशासन और सकारात्मक कार्य संस्कृति पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों का कल्याण ही किसी भी संस्थान की प्रगति की नींव होता है।



बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न शाखाओं से आए पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने सुझाव और समस्याएं साझा कीं। सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया। अंत में कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। आयोजकों ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन संजय शर्मा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: