शनिवार, 27 दिसंबर 2025

Guru govind singh के प्रकाश पर्व की खुशियों में डूबी दुनिया

तही प्रकाश हमारा भयो, पटना शहर विखै भव लयो...



dil india live (Varanasi). सिखों के दसवें गुरु श्री गुरू गोविन्द सिंह का 359 वाँ प्रकाशोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर, 2025 को देश दुनिया में हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया। Guru govind singh के प्रकाश पर्व की खुशियों में दुनिया भर में उन्हें मानने वाले डूबे रहे। इस दौरान घर से गुरुद्वारों तक में अनेक आयोजन हुए।

पंजाब, यूपी, बिहार, के साथ ही पूर्वांचल में ख़ास कर वाराणसी में दो दिन खास आयोजन हुएं। वाराणसी में समस्त संगत के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा गुरूद्वारा गुरुबाग एवं गुरुद्वारा बड़ी संगत, नीचीबाग में बड़े ही श्रद्धा व उत्साह से यह पर्व मनाया गया। वाह प्रगट्यो मरद अंगमंड़ा वरयाम अकेला, वाह-वाह गोविन्द सिंह आपे गुरू चेला, का शबद एवं बोले सो निहाल सत्श्री अकाल का जयकारा गूर्जता रहा। दोनों गुरुद्वारों में दरबार साहिब को फूल-माला एवं बिजली की झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया था। हजारों लोगों ने पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को मत्था टेका।

प्रातः 3:45 बजे से 4:15 तक गुरुद्वारा बड़ीसंगत, नीचीबाग में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का सुहाना स्वागत हुआ। फूलों से सजी पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की परिक्रमा में सैकड़ों गुरू प्रेमियों ने भाग लिया एवं शबद कीर्तन गायन कर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश हुआ। प्रातः 4:15 बजे से 5:00 बजे तक नाम सिमरन व 7:30 बजे तक शबद कीर्तन हुआ। 40 दिन तक चलने वाली तीन प्रभात फेरियां एवं श्री अखण्ड पाठ साहिब जी का लड़ीवार पाठ का समापन, अरदास एवं प्रसाद वितरण हुआ। 

इससे पहले गुरुद्वारा, गुरुबाग में 26/12/2025 को रात्रि 06:30 बजे से 09:30 बजे तक दिवान सजा जिसमे बाहर से आये भाई राय सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं USA वाले भाई बलजीत सिंह ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया उपरान्त गुरू का अटूट लंगर बरताया गया।


 

साचु कहीं सुन लेहु सभैं

27/12/2025 को सबेरे 09.00 बजे से 02.00 बजे तक कीर्तन दीवान सजा, जिसमें भाई राय सिंह जी दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं USA वाले भाई बलजीत सिंह जी तथा भाई नरिंदर सिंह, हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, गुरूबाग एवं भाई रकम सिंह जी हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, नीचीबाग वालों ने शबद कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया। गुरुद्वारा, गुरुबाग में मुख्य ग्रंथी भाई रंजीत सिंह जी दीवान समाप्ति अरदास की एवं प्रसाद वितरण हुआ तथा गुरु का अटूट लंगर बरताया गया। गुरुद्वारा, नीचीबाग में 27.12.2025 को सायं का दिवान 07.00 बजे से रात्रि 01.00 बजे तक दीवान सजा, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने श्रद्धापूर्वक मत्था टेका। गुरुद्वारा साहिब की भव्य सजावट की गयी थी। भाई राय सिंह दरबार साहिब अमृतसर वाले एवं USA वाले भाई बलजीत सिंह, भाई नरेन्द्र सिंह, हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, गुरूबाग व भाई रकम सिंह हजूरी रागी जत्था गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, नीचीबाग वालों ने "साचु कहीं सुन लेहु सभैं, जिन प्रेम कियो तिनही प्रभ पायो" व "मानस की जाति सबै एकै पहिचानवो शबद कीर्तन एवं उपदेश द्वारा संगत को निहाल किया।

अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति
गुरू पर्व पर श्री अखण्ड पाठ साहिब की समाप्ति एवं आरती हुई। गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी द्वारा संगत को प्रकाशोत्सव की बधाईयां व धन्यवाद दिया गया। दीवान समाप्ति पर गुरुद्वारा, बड़ीसंगत, नीचीबाग के मुख्य ग्रंथी भाई जगतार सिंह ने अरदास की एवं गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: