शनिवार, 13 दिसंबर 2025

URS : Hazrat शेख़ सलीम शाह बाबा के दर पर उमड़ा हुजूम

शेख़ सलीम शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में हुई अमन की दुआएं



Mohd Rizwan 

dil india live (Varanasi). वाराणसी में हजरत शेख सलीम शाह बाबा (रजि.) का सालाना उर्स फाटक शेख सलीम नयी सड़क पर पूरी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स में पूरी रात लोगों का हुजूम फातेहा पढ़ने व जियारत करने उमड़ा हुआ था। 

इससे पहले 12 दिसम्बर को कुरानखानी का आयोजन बाद नमाज-ए-फर्ज बाबा के आस्ताने पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर पाक कुरान की तेलावत की। यह आयोजन असर की नमाज तक बदस्तूर चला, इसके बाद गुसल शरीफ हुआ और बाद नमाज-ए-असर दुआख्वानी का आयोजन किया गया जिसमें मुल्क में अमन मिल्लत और सौहार्द के साथ ही कौम की भलाई की दुआएं भी फिज़ा में बुलंद हुई। यहां दुआ के बोल सुनकर तमाम मौजूद लोगों ने आमीन कहा। 


ऐसे ही लंगर तक्सीम बाद-ए-नमाज इशा किया गया जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ था। आयोजन में तमाम लोगों ने बाबा के दर पर सरकारी के साथ ही साथ मन्नती चादरें भी चढ़ाई और मन्नतें व मुरादें मांगी। लोगों का मजमा फ़ैज़ उठाने फजर के बाद से ही आस्ताने पर अकीदत लुटाता नज़र आया।इस दौरान बाबा के दर पर इश्तियाक अहमद, मंजूर खान, मोहम्मद मुन्ना, शाहरुख खान, सरफराज अहमद, एहतेशाम आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं: