डीएवी का उपाधि वितरण समारोह 14 दिसम्बर को
हिमाचल केन्द्रीय विवि के कुलपति प्रो.एस.पी बंसल होंगे मुख्य अतिथि
dil india live (Varanasi)। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी का उपाधि वितरण समारोह आगामी 14 दिसम्बर, दिन रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित मालवीय मूल्य अनुशीलन केन्द्र सभागार में आयोजित होगा। समारोह में डीएवी पीजी कॉलेज के वाणिज्य, कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के स्नातक एवं परास्नातक के लगभग 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों को उपाधि वितरित किया जायेगा।
उक्त जानकारी गुरूवार को कॉलेज में आयोजित पत्रकार वार्ता में कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, समारोह के संयोजक एवं उप प्राचार्य प्रो. राहुल एवं आईक्यूएसी (IQAC) की समन्वयक डॉ. पारूल जैन ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल ने बताया कि इस वर्ष उपाधि वितरण समारोह में स्नातक के 700 एवं परास्नातक के 300 छात्र छात्राओं को उपाधि प्रदान की जायेगी। वाणिज्य संकाय के 257, सामाजिक विज्ञान संकाय के 419 एवं कला संकाय के 324 विद्यार्थियों को उपाधि मिलेगी। समारोह में हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. संजय कुमार करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न सत्रों में प्रो. एच. के. सिंह, संकायाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, प्रो. अशोक कुमार उपाध्याय, संकायाध्यक्ष सामाजिक विज्ञान संकाय एवं प्रो. सुषमा घिल्ड्रियाल, संकायाध्यक्ष कला संकाय विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी। सबसे पहले प्रातः 10 बजे से वाणिज्य संकाय. मध्यान्ह 12:30 बजे से सामाजिक विज्ञान एवं अपरान्ह 02:30 बजे से कला संकाय की उपाधि का वितरण किया जायेगा।
समारोह के संयोजक एवं उप प्राचार्य प्रो. राहुल ने बताया की आयोजन के सम्बन्ध में तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। विभागवार कमेटी बनाकर सबकों जिम्मेदारियॉ सौंप दी गयी है। उपाधि वितरण, साफा एवं उत्तरीय वितरण से लेकर मंच सज्जा, बैठने की व्यवस्था, जलपान एवं खानपान की व्यवस्था आदि के लिए भी कमेटी बनाकर तैयारियों पूरी की जा रही है। आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. पारूल जैन ने बताया की दीक्षान्त समारोह को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखलाई पड़ रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार खास बात यह है कि परास्नातक (पीजी) में 300 विद्यार्थियों में 100 छात्राएँ उपाधि प्राप्त करेंगी जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 20 फीसदी अधिक है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक बड़ी उपलब्धि ही नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान में कॉलेज परिवार की ओर से किया गया एक सार्थक प्रयास है जो सकारात्मक बदलाव की ओर ले जा रहा है, आने वाले वर्षों में कॉलेज में छात्राओं की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें