शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

DAV PG College की पढिए बड़ी उपलब्धि

डीएवी के दो छात्र नागपुर में युवा संसद में होंगे शामिल




dil india live (Varanasi). वाराणसी के डीएवी पीजी कॉलेज, वाराणसी को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। डीएवी के दो छात्रों का चयन नागपुर स्थित महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले स्वराज यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ है। कॉलेज के छात्र प्रशांत तिवारी और माधवेंद्र कुमार त्रिगुण 29 व 30 दिसंबर को नागपुर विधान सभा में आयोजित होने वाले विशेष सत्र में शामिल होंगे। 

इस कार्यक्रम में प्रशांत तिवारी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम में महाराष्ट्र विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रशांत इसके पूर्व इसी वर्ष जयपुर, राजस्थान में हुए युवा संसद में कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर चुके है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्रबंधक अजीत कुमार सिंह यादव, का. प्राचार्य प्रो. मिश्रीलाल, मेंटर डॉ. आहुति सिंह ने शुभकामनाएँ दीं और उनका मनोबल बढ़ाया।

कोई टिप्पणी नहीं: