शुक्रवार, 26 दिसंबर 2025

Christmas: Ghazipur में क्रिसमस की रही धूम, गूंजे कैरोल कटी केक

धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, पर्व मनाने जुटे सभी मजहब के लोग






dil india live (Ghazipur). गाजीपुर में क्रिसमस का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सभी धर्मों के लोगों ने इस आयोजन में शामिल होकर गंगा जमुना तहज़ीब की मिसाल पेश की। इस दौरान केक काटा गया और कैरोल सिंगिंग बाइबिल पाठ का भी ज़िले में आयोजन हुआ। 

हार्टमनपुर मिशन में लोगों ने आकर फादर पी. विक्टर व सभी मिशन के लोगों को प्रभु येशु के जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। फादर को शुभकामनाएं देने के लिये सुरेन्द्र सिंह (पूर्व गृहराज्य मंत्री), जगदीश कुशवाहा (पूर्व सांसद व संस्थापक एमजीआरपी स्कूल, गाजीपुर), डा. मसूद (डायरेक्टर ताज पब्लिक स्कूल), रमेश पटेल (एसएचओ करीमुद्दीनपुर), दिनेश कौशिक (चौकी प्रभारी, नेवादा), आनंद मौर्य (थाना, करीमुद्दीनपुर आदि सपरिवार, हिमांशु राय (डायरेक्टर, जय बजरंग आईटीआई) रामजी मिश्रा (संस्कृत प्रवक्ता, जौनपुर) एवं उनके साथ सेण्ट जॉन्स स्कूल जौनपुर विद्यालय परिवार के लोग, नर्ददेश्वर राय (पूर्व प्रधानाचार्य, गांधीनगर) जिला पंचायत  सदस्य रामसागर, मंत्री ओमप्रकाश के प्रतिनिधि रामजी, उषा यादव (समाजसेवी), पूनम राय आसपास के सभी ग्राम प्रधान, समाजसेवी एवं प्रभुत वर्गो के लोगों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी। 

    सभी को आने के लिये आभार प्रकट करते हुए मुसंफ अली (शिक्षक हार्टमनपुर) ने कहा कि यह त्यौहार केवल भारत में ही नही वरन् पूरे विश्व में मनाया जाता है। यह हमारे पूर्वजों का एक बनाया हुआ संस्कार है कि जब भी मौका मिले अपने-अपने रंगों को छोड़कर इंसानियत के रंग में रंग जाये और एक जगह बैठ जाये इससे बड़ी कोई धर्म नहीं है।


     इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह ( पूर्व गृह राज्य मंत्री)  ने कहा कि आप लोग हमेशा सच्चाई व ईमानदारी के साथ कार्य करते है । दुनिया में हर जगह प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाया जा रहा है और हम लोग देखते है कि आप लोग कैसे आपस में भाईचारा, प्रेम, शांति कैसे बना रहे इसके लिये आप सब हमेशा प्रयासरत रहते है। केक, मिठाई एवं टाफी बच्चों ने खा कर लुफ्त उठाया।

     फादर पी. विक्टर ने सभी अतिथियों का सादर सत्कार किया और महान पर्व क्रिसमस में शामिल होने के लिए पल्ली पुरोहित व फादर आरोग्या दास के साथ धन्यवाद  ज्ञापित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: