शनिवार, 28 दिसंबर 2024

मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दे याद आयी उनकी उपलब्धि



Chandoli (dil India live). स्थानीय रिक्शा स्टैंड मुगलसराय चंदौली में हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में सभी दलों के नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट मौन धारण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा की स्वर्गीय मनमोहन सिंह के पांच फैसले बहुत महत्वपूर्ण लिए थे जो सदैव याद रखा जाएगा। शिक्षा का अधिकार कानून 2009 में, सूचना का अधिकार 2005 में, मनरेगा 2005, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून 2013 व भूमि अधिग्रहण कानून 2013। वक्ताओं ने कहा कि बहुत ही सरल व ईमानदार, कम बोलने वाले प्रधानमंत्री के रूप में सदैव वो याद किए जाएंगे।


इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद सिंह, मुगलसराय नगर पालिका अध्यक्ष सोनू किन्नर, पूर्व अध्यक्ष मुसाफिर चौहान, किसान न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष शमीम अहमद मिल्की, अकील अहमद बाबू, गुरु पुराण पटेल, तिलकधारी बिंद, मेवा लाल गुप्ता, सियाराम तिवारी, वंशलोचन सिंह, दाताराम बिंद, अंजू चौहान, बिजेंदर राम, दिलीप एडवोकेट, धर्मदेव कुशवाहा एडवोकेट, सुशील कुमार, पंकज यादव,कयामुद्दीन अंसारी, वंशलोचन, लक्ष्मण चौहान, सुरेंद्र चौरसियाआदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

सारनाथ में किसने मौत को लगाया गले जानिए आखिर युवती ने क्यों उठाया सख्त कदम

पुलिस पहुंची तो घर में फंदे से लटक रही थी युवती की लाश Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। सारनाथ में एक युवती ने मौत को गले लगाकर अपनी ...