Varanasi (dil India live). धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी सारनाथ वाराणसी में केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान एवं बेसिक ऐजुकेशन मूवमेंट ऑफ़ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला, पुस्तक लोकार्पण एवं शैक्षिक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. दयाशंकर मिश्र, (आयुष मंत्री भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि प्रो. बढ़ घु नेगी (कुलपति केंद्रीय तिब्बतीय संस्थान सारनाथ वाराणसी), डॉ. अनिल कुमार सिंह (अखिल भारतीय शिक्षण मंडल), कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडली सहायक शिक्षा निदेशक उमेश कुमार शुक्ला ने की।
कार्यशाला में अध्यापकों ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नामांकन कायाकल्प, स्वछता, पर्यावरण व शैक्षिक उन्नयन पर अपने विचारों को साझा किया। कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए कुल 125 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में अब्दुर्रहमान, सचिन सिंह, रागिनी विश्वकर्मा, रंजना वर्मा, सारिका त्रिपाठी, जयलता राय, रश्मि त्रिपाठी, शीला सिंह, सतना सिंह, प्रीति सोनकर, संजय यादव, विजय लक्ष्मी, ईरा सिंह, अर्चना सिंह, रविंद्र मौर्य, अनिल कुमार, अंजलि तोमर, सुरेश कुमार अकेला, कंचन सिंह आदि रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ राजेश शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें