मंगलवार, 24 दिसंबर 2024

Santa Claus को अपने बीच पाकर झूमा बाल मन

Kidzee व kenzen school में मना क्रिसमस सेलिब्रेशन




Varanasi (dil India live). Kidzee व kenzen school वाराणसी नदेसर में Christmas celebrations रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों संग मनाया गया। स्कूल परिसर में प्रवेश करते ही बड़ा सा क्रिसमस ट्री, दूसरे साइड सेंटा क्लॉज झोला टांगें नज़र आएं। आने वाले बच्चे, पैरेंट्स क्रिसमस ट्री के सामने सेल्फी पोज देते दिखाई दिए। क्रिसमस ट्री को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया था। स्कूल की सेंटर हेड श्रीमती रीतिका सरीन की अगुवाई में हुए क्रिसमस सेलिब्रेशन में पूरा स्कूल Christmas fastival में ढला हुआ दिखाई दे रहा था। बच्चों से लेकर टीचर्स तक में क्रिसमस की खुमारी देखते ही बन रही थी। 

बच्चे क्रिसमस ट्री डेकोरेशन, सेंटा क्लॉज, क्रिसमस कार्ड मेकिंग समेत कई तरह के गेम में व्यस्त दिखाई दिए। Christmas celebrations चल ही रहा था कि लम्बा सा झोला लटकाए जैसे ही बच्चों के बीच सेंटा क्लॉज पहुंचे बच्चे खुशी से झूम उठे। दरअसल बच्चे जानते हैं कि सेंटा क्लॉज आए हैं तो गिफ्ट भी मिलेगा। बच्चों ने सेंटा क्लॉज का अभिवादन किया और कैरोल गीत गाकर क्रिसमस सेलीब्रेट किया। इस दौरान सेंटा क्लॉज के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी। अंत में सेंटर हेड श्रीमती रीतिका सरीन ने क्रिसमस सेलिब्रेशन में आएं सभी बच्चों और पैरेंट्स व टीचर्स को शुभकामनाएं दी।










कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...