सोमवार, 23 दिसंबर 2024

Maheshwar singh रेलवे बोर्ड में महानिरीक्षक (प्रशासन) बने


Chandoli (dil India live).चंदौली जिले के सकलडीहा विकास खंड के बरठी ग्राम के निवासी तथा भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (आई .आर .पी .एफ .एस.) के 1998 बैच के वरिष्ठ अधिकारी महेश्वर सिंह पदोन्नति के उपरान्त रेलवे बोर्ड, भारत सरकार में महा निरीक्षक (प्रशासन) के पद पर पदस्थापित किए गए हैं। महेश्वरसिंह बरठी ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक नागेश्वर सिंह के कनिष्ठपुत्र हैं।

महेश्वर सिंह ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा राष्ट्रीय विद्या मंदिर, बरठी एवं सकलडीहा इंटर कॉलेज से पूर्ण करने के उपरांत इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की एवं सिविल सेवा परीक्षा, 1998 के माध्यम से भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा में चयनित हुए। वे पूर्व में रेलवे सुरक्षा बल के जोधपुर,दानापुर,सोनपुर, खड़गपुर तथा रांची मण्डलों में मण्डल सुरक्षा आयुक्त तथा जबलपुर एवं रेलवे बोर्ड में उपमहानिरीक्षक पद पर पदस्थापित रहे हैं। महेश्वर सिंह को 2006 में डीजी इनसिग्निया, 2008 में भारतीय रेलवे का सर्वोच्च पुरस्कार “ नेशनल अवार्ड फॉर आउटस्टैंडिंग सर्विस “ तथा इसी वर्ष 2024 में भारतीय पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है । इन्हें विभिन्न मंडलों में कुल 8 बार सिक्योरिटी शील्ड मिला है जो कि एक रिकॉर्ड है। महेश्वर सिंह के बड़े भाई राजेश्वर सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं व हाल ही में राजस्थान रेवन्यू बोर्ड के चेयरमैन पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Khwaja Garib Nawaz के दर से Ajay Rai का बुलावा

  Mohd Rizwan  Varanasi (dil India live)। हज़रत ख़्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से उत्तर प्रदेश कांग्रेस क...