- Mohd Rizwan
Varanasi (dil India live)। पुलिस लाइन में आज राइट ड्रिल यानी दंगा नियंत्रण डील का पुलिस के जवानों ने अभ्यास किया। राइट ड्रिल का नेतृत्व कैंट एसीपी विदुष सक्सेना कर रहे थे। यह प्रशिक्षण पुलिस के जवानों को दंगाइयों से निपटने के लिए दिया जाता है। इस ड्रिल में पुलिस कर्मियों को दंगाइयों से निपटने के लिए कई तरह के तरीके सिखाए जाते हैं। इस दौरान राइट ड्रिल के माध्यम से दंगाइयों से निपटने के लिए रणनीति बनाने और उचित उपकरणों का सही प्रयोग करने का पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें