रविवार, 8 दिसंबर 2024

Varanasi के इस रेलवे क्रासिंग पर जाम में जूझते नजर आए राहगीर

क्रासिंग पर ओवरब्रिज का न बन पाना जाम का बन रहा है कारण

Mohd Rizwan 


Varanasi (dil India live)। राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर रविवार सुबह ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने से वाहनों की कतार लग गई। राहगीर कई घंटों तक जाम में जूझते नजर आए। इस दौरान वाहन चालकों की एक दूसरे से नोकझोंक भी होती नजर आई। जाम का कारण क्रासिंग पर ओवरब्रिज का न बन पाना है।

राजातालाब रेलवे क्रासिंग पर रविवार सुबह ट्रेनों का आवागमन ज्यादा होने से वाहनों की कतार लग गई। राहगीर कई घंटों तक जाम में जूझते नजर आए। इस दौरान वाहन चालकों की एक दूसरे से नोकझोंक भी होती नजर आई। जाम लगने का मुख्‍य कारण क्रासिंग पर अब तक ओवरब्रिज का न बन पाना है। इसके कारण लोगों को रोज घंटों समस्‍याओं से जूझना पड़ता है। कई बार मांग करने के बाद भी ओवरब्रिज का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

रेलवे क्रॉसिंग पर कई मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों को निकालने के लिए बार-बार लंबे समय तक फाटक बंद होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। छोटे वाहनों के आड़े-तिरछे खड़े होने और मार्ग पर अतिक्रमण से लोगों की परेशानी और बढ़ गई जाती है। क्रॉसिंग पर आजतक ओवरब्रिज निर्माण नहीं होने के चलते मुसाफिरों को आएदिन जाम के झाम से जूझना पड़ता है। रविवार दोपहर को भी यही स्थिति रही। लोग कई घंटों तक परेशान होते रहे। जब फाटक खुलता तो जल्दबाजी में निकलने के चक्कर में अपने वाहनों को आगे निकालने के लिए चालकों में नोकझोंक होती नजर आई। लोग सरकार और सिस्टम को कोसते दिखे। वाहनों की कतार बढ़ने पर कई चालकों ने अपने वाहनों की स्टेयरिंग वैकल्पिक मार्ग की ओर मोड़ दीं, लेकिन वहां भी वाहनों की कतार देखकर फिर हाईवे पर आ गए। बता दें कि काशी प्रयागराज हाईवे से पंचकोसी मार्ग पर यहाँ राजातालाब रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण नहीं होने के चलते आए दिन वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। भीषण जाम में रोजाना कई घंटों तक लोग परेशान होते हैं। उधर ठंड के मौसम में जाम छुड़ाने के लिए प्रशासन को भी पसीना छुट रहा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

आधी रात को गूंजा Happy Christmas, merry Christmas..., कटी केक, गूंजा कैरोल गीत

ओहो प्यारी रात, ओहो न्यारी रात, खुशी की रात आयी... काशी से रोम तक मसीही समुदाय ने की प्रभु यीशु के जन्म की अगवानी   मंगलवार की आधी रात को फि...